बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नवागत अपर कलेक्टर खेमचंद्र बोपचे ने गत दिवस अपना पदभार ग्रहण कर लिया। श्री बोपचे इससे पूर्व मण्डला, छिंदवाड़ा और बालाघाट मे अपर कलेक्टर के पद पर अपनी सेवायें दे चुके है। उनका मोबाइल नंबर 9425165803 है। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी ने भी अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उनका मोबाइल नंबर 7722997278 है। जिले मे पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले का मोबाइल नंबर 9329303131 तथा डिप्टी कलेक्टर टीआर का मोबाइल नंबर 8827713738 है।
अपर कलेक्टर बोपचे, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले तथा टीआर नाग ने संभाला पदभार
Advertisements
Advertisements