अपर कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्याएं

बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान गत मंगलवार को अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणो की समस्यायें सुनी। इस दौरान सुखरजिया बाई यादव वार्ड नंबर 6 नौरोजाबाद ने गरीबी रेखा मे नाम जोडऩे, जयकरन सिंह ग्राम बिलासपुर ने पट्टा दिलाने, फग्गू सिंह, धरम सिंह, निपत सिंह, सहदेव सिंह ने वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने, ओमनारायण यादव ग्राम सूखा ने आराजी मेढ़ व भूमि पर हिस्सा दिलाने व हल्का पटवारी से जांच न कराकर किसी अन्य पटवारी से उक्त आराजी की जांच कराने, महेश पिता आकाली ग्राम बैगांव ने फसल चुराने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने का आवेदन दिया। कार्यक्रम मे कुछ आवेदन पुलिस विभाग से संबंधित भी प्राप्त हुए, जिन्हे पुलिस विभाग की ओर प्रेषित किया गया। कार्यक्रम मे विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *