अपर कलेक्टर ने ली फाइलेरिया दिवस संबंधी बैठक

जनसुनवाई मे सुनी समस्यायें
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिला अधिकारियों की उपस्थिति मे जिले भर से आये आवेदकों की समस्याएं सुनीं तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

बीआरसी, बीएसी, सीएसी का प्रशिक्षण संपन्न
उमरिया। समग्र शिक्षा अभियान समावेशी शिक्षा अंतर्गत करकेली विकासखंड के बीआरसी,बीएसी, सीएसी समस्त का एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन जिले की डाइट उमरिया मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकार, जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक समस्त जिले के प्रोग्रामर , डाइट प्राचार्य उपस्थित रहे।

अपर कलेक्टर ने ली फाइलेरिया दिवस संबंधी बैठक
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके मेहरा सहित अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा ने बताया कि हाथी पांव फाईलेरिया से बचनें के लिए राष्ट्रीय फाईलेरिया दिवस का आयोजन 6 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान डीईसी, एवं एलवेण्डाजोल की खुराक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर निशुल्क रूप से खिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि 2 से 5 वर्ष को 100 एमजी की एक गोली डीईसी , 400 एमजी की एक गोली एलवेण्डाजोल, 6 से 14 वर्ष को 200 एमजी की एक गोली डीईसी, 400 एमजी की एक गोली एलवेण्डाजोल, 15 वर्ष से उपर के व्यक्तियो को 300 एमजी की एक गोली डीईसी, 400 एमजी की एक गोली एलवेण्डाजोल निशुल्क रूप से खिलाई जाएगी। एलवेण्डाजोल 400 मिलीग्राम की गोली तीनो गु्रपों के लिए एक गोली चबाकर खाना है। उन्होने बताया कि दवा का सेवन खाली पेट नही करना है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती माताओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियो को दवा नही खिलाई जाएगी। दवा का सेवन करने के बाद सिरदर्द, बदन दर्द, मितली, पेट दर्द एवं उल्टी हो सकती है, जो स्वमेव कुछ समय पश्चात अपने आप ठीक हो जाती है। कभी-कभी लिम्फ ग्रंथियो मे सूजन अथवा दर्द हो सकता है। जिन व्यक्तियो के शरीर मे फाइलेरिया कृमि होते है उनमें दवाई खाने के बाद विपरित प्रभाव दिखाई पड़ता है। घबराये नही ऐसे व्यक्ति को निकट के उप स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपचार के लिए भेजे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *