अपर कलेक्टर ने लिया पंचायत निर्वाचन की तैयारियों का जायजा
बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन मे त्रिस्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन संपन्न कराने हेतु विभिन्न कक्षों मे की जा रही तैयारियों का औचक जायजा लिया। उन्होंने मतदान संपन्न कराने हेतु कर्मचारी डाटाबेस फीडिंग की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव एवं उनके सहायक पंकज मिश्रा, सुधांशु श्रीवास्तव उपस्थित थे। इसी तरह स्थानीय निर्वाचन कक्ष मे पहुंचकर मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों, कर्मचारियों के डाटाबेस, प्रशिक्षण स्थल आदि के संबंध मे नोडल अधिकारी डाक्टर अभय पाण्डेय से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्थानीय निर्वाचन के स्टोर रूम का अवलोकन कर निर्वाचन कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री की आवश्यकता एवं उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की।
पहले दिन वंदेमातराम का गायन
माह के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट परिसर मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की उपस्थिति मे वंदेमातरम का गायन कर शासकीय काम काज की शुरूआत की गई। इस अवसर पर तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, जिला कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी, मैनेजर ई गर्वनेंस मैनेजर, स्टेनो कलेक्टर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
शहरी क्षेत्रों मे भी आचरण संहिता लागू
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन की घोषणा करने के साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों मे भी आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जो कि निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। इसके पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते ग्रामीण अंचलों मे आचार संहित पूर्व से प्रभावी है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों व विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों से आदर्श आचरण संहिता के पालन की अपेक्षा की है।
वंदेमातरम गायन के साथ शुरू हुआ शासकीय कामकाज
उमरिया। माह के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट परिसर मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की उपस्थिति मे वंदेमातरम का गायन किया गया एवं शासकीय काम काज की शुरूआत की गई। इस अवसर पर तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, जिला कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी, मैनेजर ई गर्वनेंस मैनेजर, स्टेनों कलेक्टर सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।