अपर कलेक्टर ने देखी मण्डी की व्यवस्थायें
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बीते दिन कृषि उपज मण्डी उमरिया का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हे बताया गया कि कृषि उपज मण्डी मे अनाज की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। अभी तक चार किसानों द्वारा 112 बोरी अनाज का विक्रय किया गया है, जिसमे 90 बोरी धान तथा 22 बोरी गेहूं शामिल है। इस दौरान उन्होंने प्रांगण स्थापित इलेक्ट्रानिक तौल कांटे की पड़ताल की। साथ ही व्यापारियो एवं किसानों की सुविधा हेतु अस्थाई कैन्टीन संचालन, उनकी बैठक व्यवस्था तथा मुख्य गेट मे आवश्यक सुधार करानें के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री ओहरी ने मण्डी प्रांगण मे संचालित मिट्टी परीक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। प्रभारी ने बताया गया कि केन्द्र मे पांच गांवों के 1935 किसानों के खेतों के सेंपल एकत्र कर मिट्टी का परीक्षण किया गया है। अपर कलेक्टर ने मण्डी प्रांगण मे संचालित एमपी एग्रो कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर इंस्पेक्टर तथा मण्डी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।