अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने गत दिवस जनसुनवाई कार्यक्रम मे आये आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका निदान कराया। इस दौरान नौरोजाबाद तहसील के ग्राम देवगवां खुर्द निवासी विजयभान सिंह ने पटवारी द्वारा गलत नक्शा प्रस्तुत करने, ग्राम ददरी के सूरजपाल सिंह ने शासकीय हैंण्डपंप पर गांव के दंबगों द्वारा कब्जा करने, ग्राम देवरी के जगदीश सिंह ने गलत कब्जा व सीमांकन करने के अलावा ग्राम बेलसरा की कपसी बाई ने भूमि की जानकारी कम्प्यूटर मे फीड कराने, अजय द्विवेदी मझोखर ने सीमंाकन तरमीम करानें तथा सोने लाल काछी ने रास्ते की जमीन से जबरन कब्जा हटानेे संबंधी मांगों व शिकायतों का आवेदन प्रस्तुत किया।