अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जनसुनवाई मे जिले के दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई मे गजराज राठौर महरोई ने ट्रायसिकिल दिलाने, उषा कोरी पुराना पड़ावा ने आवास दिलाने, पार्वती बाई महरा ग्राम रोहनिया ने कपिलधारा कूप का पैसा दिलाने, सुकीला बैगा ग्राम मझगवां ने परिवार नियोजन के बाद तीसरी संतान होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, रोहणी राठौर ने जादू टोने के शक पर प्रताडित करने का आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह जनसुनवाई मे पात्रता पर्ची दिलाने, मजदूरी का भुगतान दिलाने तथा पुलिस विभाग से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिन्हे संबंधित विभागों की ओर प्रेषित किया गया।