अपर कलेक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने आज संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में सर्व शिक्षा अभियान जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय तथा श्रम विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मे पदस्थ स्टाफ की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना समन्वयक के अतिरिक्त समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। उन्होने कार्यालय के रिकार्ड संधारण, रख रखाव तथा साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह श्रम कार्यालय मे संबल योजना के तहत लंबित प्रकरणों का आनलाईन निरीक्षण किया। जिला सांख्यिकी कार्यालय मे जन्म मृत्यु पंजीयन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जिला आपूर्ति कार्यालय मे रिकार्ड संधारण तथा अनुपयोगी रिकार्ड के विनिष्टिीकरण के संबंध मे जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए।