अपने गुरू की प्रतिमा का अनावरण करेंगी मंत्री मीना सिंह
डिंडौरी जिले के बोंदर आश्रम मे आज होगा कार्यक्रम, सभी छात्र होंगे शरीक
बांधवभूमि, डिंडौरी
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह आज सोमवार को डिंडौरी जिले के बोंदर आश्रम मे अपने गुरू एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. द्वारिका प्रसाद बिरथरे जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इस अवसर पर सुश्री मीना सिंह सहित उनके सभी सहपाठी तथा पंडित जी द्वारा तत्कालीन शिक्षित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पं. बिरथरे ने अपना पूरा जीवन जनजातीय तथा वंचित समाज के बच्चों को शिक्षा देने मे समर्पित कर दिया था। उन्होने कभी भी अपने लिये कुछ भी नहीं किया। ऐसे महान व्यक्तित्व की प्रतिमा स्वयं उनके छात्र-छात्राओं ने निर्मित कराई है। साढ़े पांच फिट की इस प्रतिमा का अनावरण आज उन्ही के छात्रों द्वारा कर कर सच्ची श्रद्धांजली दी जायेगी।
सभी छात्र सफल
स्थानीय लोग आज भी स्व. पं. द्वारिका प्रसाद बिरथरे को बेहद आदर की दृष्टि से देखते हैं। उन्होने बताया कि श्री बिरथरे ने पूरे क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया। उनके पढ़ाये छात्र अब बड़े-बड़े पदों पर आसीन रह कर देश व समाज की सेवा कर रहे हैं।