संवर्धन कार्यशाला मे अधिकारियों ने बताई कार्यवाही की बारीकियां
बांधवभूमि, उमरिया
जिला लोक अभियोजन विभाग द्वारा गत दिवस स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम मे अन्वेषण दक्षता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सनत कुमार कश्यप के मुख्य अतिथ्य मे किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती अर्चना मरावी सहित सभी पुलिस थाना व चौकी के निरीक्षक, उपनिरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कश्यप द्वारा अन्वेषण मे दक्षता हेतु विधिक बारीकिया विस्तारपूर्वक बतायी गयी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अभियोजन को सूचना प्रोद्योगिकी का अधिक प्रयोग होना चाहिये। एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने उद्बोधन मे सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्वेषण उच्च से उच्चनतम स्तर का किया जाय, ताकि किसी चूक से अपराधी दोषमुक्त न हो सके। कार्यशाला मे प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरएस कनौजिया द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य का प्रस्तुतीकरण, ग्राह्यता व एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत विधिक जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम मे मीडिया प्रभारी नीरज पाण्डेय, जिला लोक अभियोजन अधिकारी बीके वर्मा, पीसी सोनी, एनएस धुर्वे, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जतिन तिवारी अन्वेषण के संबंध मे आवश्यक जानकारी व सुझाव दिये। मंच संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन सहायक केआर पटेल ने किया। आभार प्रदर्शन सुश्री भावना मिश्रा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया।
अन्वेषण की चूक से दोषमुक्त न हो अपराधी
Advertisements
Advertisements