अन्नदाता के प्रति संवेदनशील सरकार

मंत्री सुश्री मीना सिंह के नेतृत्व मे सुंदरदादर से रवाना हुई विकास यात्रा
बांधवभूमि,रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। किसान देश का अन्नदाता है, जो विपरीत परिस्थितियों मे तमाम मुश्किलें सह कर भी हमारे लिये भोजन का इंतजाम करता है। प्रदेश सरकार उनके योगदान का सम्मान करती है। किसान बेहतर तरीके से कृषि कार्य के सांथ अपना जीवन-यापन कर सकें। उन्हें साहूकारों से कर्ज नही लेना पड़े, इसके लिए सोसायटी के माध्यम से जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋ ण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से सालाना किसानो को 10 हजार रूपये दिये जा रहे हैं। इससे वे आर्थिक रूप से संपन्न हुए हैं। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंदर दादर मे विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर दिलीप पाण्डेय, जन अभियान परिषद के खण्ड समन्वयक रवि शुक्ला, ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब बाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को विकास यात्रा के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितलाभ का वितरण तथा आवेदन प्राप्त कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
आत्मनिर्भर हो रहीं महिलायें
जनजातीय मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त किये बगैर विकास की अवधारणा को साकार नहीं किया जा सकता। जिनके लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष योजनायें लागू की हैं। इन्ही का परिणाम है कि अब महिलायें रोजगार से जुड़ कर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रही हैं। हाल ही मे सीएम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से आयकर दाता एवं शासकीय नौकरीपेशा को छोड़ कर शेष सभी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर उन्होने लाड़ली लक्ष्मी, पेंशन तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
बेरोजगार बन रहे सक्षम
शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम स्व निधि एवं मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के माध्यम से खुदरा दुकानदारों को 10 हजार रूपये का ऋ ण सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के तहत जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। जिससे बेरोजगार युवा अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हों सांथ ही दूसरों को भी रोजगार देने मे सक्षम हो सकें। गरीब परिवारों को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी जा रही है।
अनेक निर्माण कार्यो का लोकार्पण
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के नेतृत्व मे सुंदरदादर से प्रारंभ हुई विकास यात्रा कुरकुचा, मंगठार, मलहदू, मुदिरया होते हुए बेली पहुंची, जहां अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ग्राम कुरकुचा मे नाली निर्माण, मंगठार मे सामुदायिक भवन, दुर्गा चबूतरा, ग्राम मलहूद व मुंदरिया मे सीसीरोड निर्माण का भूमिपूजन, घाट निर्माण का लोकार्पण, ग्राम बरहाई मे पशुु शेड का लोकार्पण, ग्राम बेली मे प्रधानमंत्री आवास निर्माण गृह प्रवेश किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *