अनुसंधान एवं कौशल उन्नयन का दिया गया प्रशिक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस मुख्यालय की महिला अपराध शाखा के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा मार्गदर्शन मे गत दिवस महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों मे अनुसंधान एवं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम मे किया गया। महिला अपराध शाखा के संयोजन मे आयोजित इस प्रशिक्षण मे घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के प्रमुख प्रावधान, चुनौतियां एवं समाधान, घटनास्थल से भौतिक साक्ष्यों का संकलन तथा महिला डेस्क के कार्य एवं दायित्व आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम मे प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री सुरेश कुमार चौबे, जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दीक्षित, सुनेन्द्र सदाफल, संरक्षण अधिकारी करकेली उमरिया, डॉ. प्रीति गायकवाड़ एफएसएल अधिकारी उज्जैन, श्रीमती भारती जाट उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध उमरिया तथा थाना प्रभारी चंदिया राघवेंद्र तिवारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से ललिता मिश्रा, जिले के सभी थानों की महिला डेस्क प्रभारी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।