बांधवभूमि, उमरिया
वन मंडल उमरिया के वन परीक्षेत्र नौरोजाबाद अंतर्गत प्राकृतिक सौंदर्य स्थल नागो ताल मे अनुभूति कार्यक्रम सपन्न हुआ। इस अवसर पर वैष्णवी हाई सेकेंडरी स्कूल नौरोजाबाद के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वन विभाग के द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर केके पाठक, ओपी शुक्ला के द्वारा स्कूली छात्र -छात्राओं को जंगल भ्रमण कराया, साथ ही जल जंगल और जमीन के बारे मे जानकारी दीं गई। उन्होंने बताया की अगर हमारे जंगल सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। जंगल मे लगे पेड़ पौधे के माध्यम से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है। हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना चाहिए और उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। अनुभूति कार्यक्रम मे उपस्थित दोनों ट्रेनरो के द्वारा पेड़ पौधे के द्वारा हमें कई तरह की जीवन दायिनी औषधि भी मिलती है, इस लिए हमें अपने जंगलो की सुरक्षा करनी चाहिए। इस दौरान स्कूली छात्र, छात्राओं से वन के बारे मे निबंध लिखने को भी कहा गया। भ्रमण के अंत मे वैष्णवी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को वन विभाग नौरोजाबाद के द्वारा रुचिकर भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम कोष्ठी, डिप्टी रेंजर संतोष तिवारी, नंदपाल चौधरी, जोहन सिंह, वनरक्षक उदय भान सिंह, सुनील सिंह, अमित सिंह बघेल, मेघराज सिंह, रामू बैगा, शुभकरण सिंह, अजय सिंह, कंचन शुक्ला सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
अनुभूति कार्यक्रम मे बच्चों ने किया नागोताल का भ्रमण
Advertisements
Advertisements