लाटरी से हुआ फैंसला, ओमनारायण सिंह (अन्नू) उपाध्यक्ष निर्वाचित
बांधवभूमि, उमरिया
किस्मत से ही सही भाजपा ने पहली बार जिला पंचायत मे अपना परचम लहरा दिया है। लाटरी से हुए फैंसले मे पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अनुजा पटेल अध्यक्ष निर्वाचित हुई।
निर्वाचन की प्रक्रिया प्रात: 10 बजे प्रारंभ हुई। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस समर्थित श्रीमती सावित्री सिंह एवं भाजपा की अनुजा पटेल ने नामांकन दाखिल किया। मतदान मे दोनो अभ्यर्थियों को 5-5 मत प्राप्त हुए। जिसकी वजह से विजयी अभ्यर्थी का निर्णय लाटरी पद्धती से कराया गया। लाटरी मे अनुजा पटेल निर्वाचित घोषित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया मौजूद रहे। निर्वाचन स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
अन्नू सिंह को मिले 6 वोट
जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के उपरांत उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई। इस पद के लिये ओमनारायण सिंह (अन्नू) एवं केशव वर्मा ने पर्चे दाखिल किये। मतदान मे अन्नू सिंह 10 मे से 6 मत प्राप्त कर विजयी हुए। जबकि केशव वर्मा को 4 वोटों से संतोष करना पड़ा। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विजयी प्रत्याशी अनुजा पटेल तथा ओमनारायण सिंह को विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किये।
जुलूस मे शामिल हुई मंत्री
जिला पंचायत मे मिली जीत के बाद भाजपाईयों ने जम कर जश्न मनाया। ख्ुाली जीप मे प्रत्याशियों के सांथ जुलूस निकाला गया। इसमे शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय
सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस की घेराबंदी के कारण नहीं हो पाया 6वें वोट का इंतजाम
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत चुनावों मे कांग्रेस समर्थित 4, भाजपा के 3, निर्दलीय 2 तथा बसपा का 1 उम्मीदवार जीता था। जिला पंचायत मे चौथी बार कब्जा करने के लिये कांग्रेस को दो वोटों की दरकार थी। जबकि भाजपा को तीन और सदस्यों की जरूरत थी। जिसके लिये पहले तो भाजपा ने वार्ड नंबर 3 की अनुजा पटेल और ओमनारायण सिंह अन्नू को अपने पाले मे किया। इस तरह से उसके पास 5 वोटों का इंतजाम हो गया, लेकिन कांग्रेस की घेराबंदी के कारण भाजपा बहुमत के लिये जरूरी 6वें वोट का जुगाड़ अंत तक नहीं कर पाई। जिसकी वजह से मुकाबला बराबरी पर आ कर टिक गया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया धांधली का आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव मे भारी धांधली का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि लॉटरी मे वे स्पष्ट तौर पर चुनाव जीती थीं, परंतु प्राधिकृत अधिकारियों ने भाजपा के इशारे पर भाजपा प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया। श्रीमती सिंह ने बताया कि वे प्रेसवार्ता कर जिले की जनता को इस अन्याय से अवगत करायेंगी। सांथ ही न्याय के लिये आयोग और अदालत का रूख भी किया जायेगा।
अनुजा बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
Advertisements
Advertisements