अनुग्रह सहायता केे लिये संपर्क करें कोरोना से मृतकोंं के आश्रित

अनुग्रह सहायता केे लिये संपर्क करें कोरोना से मृतकोंं के आश्रित
उमरिया। राज्य शासन ने कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतकों के आश्रितों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने के निर्देश जारी किए है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे कोविड-19 से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके आश्रित अनुग्रह सहायता राशि के लिए कलेक्टर कार्यालय मे स्थित एडीएम कोर्ट रूम के कक्ष क्रमांक 12 मे सम्पर्क कर राहत राशि प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्तरीय समिति गठित
इसी के सांथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु प्रमाणित करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक एवं डॉ. राजीवलोचन द्विवेदी चिकित्सा अधिकारी को शामिल किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा अनुग्रह राशि प्रदाय किए जाने के निर्देश की कंडिका की पूर्ति नही करने, एमसीसीडी उपलब्ध नही होने अथवा मृतक के वारिसान एमसीसीडी मे उल्लेखित मृत्यु के कारण से संतुष्ट नही होने की स्थित मे यह समिति उचित निर्णय लेगी।

कलेक्टर ने दिलाई संविधान पालन की शपथ
उमरिया। संविधान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे विभाग प्रमुखों को संविधान के पालन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समानता, प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब मे व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ संकल्प होकर हमारी इस संविधान सभा मे 26 नवम्बर 1949 के दिन, एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित करने की शपथ लेते हैं। जिसका सभी अधिकारियों ने उच्चारण किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, संयुक्त कलेक्टर पंकज नयन तिवारी, तहसीलदार दिलीप सिंह सहित समस्त विभाग प्रमख उपिस्थत थे।

ठूठाकुदरी मे जन समस्या निवारण शिविर 28 को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखण्ड करकेली अंतर्गत ग्राम ठूठाकुदरी मे आगामी 28 नवंबर 2021 को प्रात: 11 बजे से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी के सांथ शिविर मे उपस्थित रह कर जनता की समस्याओं का निराकरण करनें के निर्देश दिए गए हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *