जयसिंहनगर में कोटवारों की हड़ताल, नियमितीकरण सहित अन्य मांग को लेकर 3 दिनों से डटे आंदोलनकारी
शहडोल/सोनू खान। मध्यप्रदेश कोटवार संघ का प्रदेश व्यापी हड़ताल विगत 25 से 30 मई तक जारी है। संघ की मांग है कि, नियमितीकरण किया जाए और साथ ही वेतन भी बढ़ाई जाए। इसी क्रम में जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र के कोटवार भी तहसील के समीप हड़ताल पर बैठे हैं। आज शुक्रवार को तीसरे दिन भी सभी एकजुट होकर आंदोलन पर डटे हुए हैं।अभी तक कोटवार संघ के मांगों को लेकर शासन स्तर पर कोई पहल देखने नहीं मिली है। कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने बताया कि, यदि हमारी मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर निर्णय नहीं लिया जाता है, तो हमारा यह आंदोलन अनिश्चित कालीन आंदोलन में बदल जाएगा।साथ ही कहा कि अगर कोटवार संघ की यह हड़ताल अनिश्चित कालीन आंदोलन में तब्दील हआ, तो राजस्व विभाग में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। क्योंकि, किसानों से लेकर निर्वाचन तक की प्रक्रिया में यह कोटवार अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते चले आ रहे हैं।