अनियमितता पर सचिव शो काज नोटिस
उमरिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी ने लापरवाही तथा अनियमितता करने पर मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत नौगवां के सचिव प्रेम दास सिंह को शोकाज नोटिस जारी किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मे हो रही गड़बडियों की शिकायत की जांच मे पाया गया कि मेट लवकेश पिता अंगद चौधरी के नाम पर मनरेगा योजना मे दो जॉबकार्ड से मजदूरी की राशि का आहरण किया गया है। आरोप कि पुष्टि होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रेम दास सिंह पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जनपद पंचायत मानपुर मे तीन दिवस के अंदर जवाब उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। समयावधि मे जवाब प्राप्त न होने तथा समाधानकारक न पाये जाने की स्थिति मे सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की बात कही गई है।