अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी 10 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

शहडोल/सोनू खान।  सिंहपुर थाना अंतर्गत सरई पथखई घाट में खाई में प्रयाग बस पलटी करीब 200 फिट गहरी खाई में बस जा गिरी है जिसमे लगभग 60 लोग सवार बताए जा रहे है। लगभग जिसमे से 10 लोग गभींर रूप से घायल है | जिनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही मौके पर बचाव दल भी पहुंचा हुआ है। बस का क्रमांक एमपी 18 सी 0210 प्रयाग ट्रेवल्स की बस बताई जा रही है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट में फिर एक सड़क हादसा हो गया है। शहडोल से डिंडोरी की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर पतई घाट में पलट गई। जिसमें सवार 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना लगते ही सिंहपुर थाना प्रभारी एवम एएसआई अरविंद द्विवेदी विद्यासागर एवं अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचकर तत्काल घायलों को जिला अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की है बता दी की घटना अब से कुछ देर पहले की बताई जा रही है शहडोल से गोपालपुर होते हुए डिंडोरी जा रही थी यह बस प्रयाग कंपनी की है जो कि घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *