अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो, 3 घायल
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ताला रोड़ पर कल ऑटो पलटने से उसमे सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मो. नफीस, बृजेश जयसवाल एवं मो. फिरदौस तीनों निवासी छवारी थाना मझौली जिला सीधी ऑटो मे बैठ कर ताला की तरफ जा रहे थे, तभी ताला रोड़ पर ज्वालामुखी गेट के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई। इस हादसे मे तीनों युवक काफी चोटिल हैं, जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने ऑटो क्रमांक एमपी 54 एल 0363 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 भादवि 184 मोव्ही एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवती ने फांसी लगा की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम मोहतराई मे एक युवती द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया। मृतिका का नाम सुशीला सिंह पिता स्व.ललन सिंह 21 निवासी ग्राम मोहतराई बताया गया है। घटना के मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस सुशीला अपने घर की परछी मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौपी दी। पुलिस ने बताया कि जांच व पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मृतका की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।