बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल जिले के ब्यौहारी थानां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां ट्रेक्टर में सवार होकर जा रहे पति पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई । दरअसल ट्रेक्टर में सवार होकर जा रहे एक दंपत्ति सामने से तेज रफ्तार आ रहे बोलेरो वाहन को बचाने के फिराक में सड़क से नदी में जा गिरे ,जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।ब्यौहारी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जयसिंहनगर के ग्राम सवारी निवासी गेंदलाल कंहार पत्नी शशि कंहार के साथ ट्रेक्टर में सवार होकर जा रहे थे ,जैसे ही ब्यौहारी थानां क्षेत्र के टिहक़ी मोड़ के समीप पहुचे तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जसमे सवार पति पत्नी सड़क से नीचे नदी में जा गितलरे, जिससे पति शशि की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही गंभीर रूप से घायल पति गेंदलाल को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरो ने इलाज के दौरान गेंदलाल की मौत हो गई । वही इस मामले में ब्यौहारी थानां प्राभारी शमीर वासमी का कहना है कि सामने से आ रहे वाहन के बचाने के चक्कर मे पति पत्नी नदी में जा गिरे, जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई, तो वही पति की उपचार के दौरान मौत हो गई है ।
Advertisements
Advertisements