अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर जैतपुर थाना क्षेत्र मे एक ट्रैक्टर पलट जाने से उसके चालक की दब जाने से मौत हो गई है। यह घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के करचुल गांव के पास हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक फूलचंद सिंह भटिया गांव मे आयोजित एक शादी समारोह मे टेंट का सामान छोडऩे गया था। वहां टेंट का सामान छोड़कर ट्रैक्टर खाली लेकर वापस लौट रहा था। ट्रैक्टर मे ट्राली भी नहीं लगी थी जैसे ही ट्रैक्टर करचुल गांव के पास पहुंचा अचानक चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलट जाने से चालक फूलचंद सिंह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और दबने से उसकी तत्काल मौत हो गई।

पीएम आवास का पैसा हड़पने वाला सचिव पहुंचा जेल
शहडोल। जिले के केशवाही चौकी अंर्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत राशि छल पूर्वक हड़प करने वाले सचिव के खिलाफ केशवाही पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गबन की राशि से खरीदी गई ऑल्टो व कम्प्यूटर भी जप्त किया गया है।
जनपद पंचायत बुढार अंर्तर्गत ग्राम देवरी निवासी सत्येंद्र द्विवेदी का पीएम आवास स्वीकृत हुआ था, वित्तीय वर्ष 2020-21 में मकान बनवाने हेतु लगभग 1 लाख 46 हाजर रूपये स्वीकृत हुई थी, जो सचिव अजय त्रिपाठी निवासी देवरी द्वारा छलपूर्वक उक्त रकम प्रधामंत्री आवास का राशि हडप लिया है। जिसकी शिकायत हितग्राही के पिता संतोष द्विवेदी ने 17 फरवरी को केशवाहि चौकी में की थी। जिसकी शिकायत पर केशवाही पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सचिव अजय त्रिपाठी पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से गबन की गई कुछ राशि, अल्टो कार, कम्प्यूटर, मॉनीटर एवं सीपीयू आदि जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय बुढार मे पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *