नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ने केंद्र सरकार से उन बच्चों के लिए पीएम द्वारा घोषित योजना का विवरण प्रस्तुत करने को कहा है, जो कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हो गए हैं। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार इन अनाथ बच्चों के लिए घोषित योजना, जिसके लिए पीएम केयर्स फंड से पैसा दिया जाएगा, की निगरानी कैसे की जाएगी, इसका भी विवरण पेश करे। सुप्रीम कोर्ट मामले की सोमवार को आगे सुनवाई करेगी। इससे पहले सभी राज्यों केा अपने यहां अनाथ हुए बच्चों की संख्या एनसीपीआर पोर्टल पर अपडेट करने का भी निर्देश दिया है।बता दें, गत दिनों पीएम मोदी ने देश में महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई व परवरिश के लिए विस्तृत योजना पेश की है। इसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा व अन्य सुविधाओं के लिए आर्थिक सहायता व 10 लाख रुपये की एफडी का प्रावधान किया गया है।
अनाथ बच्चों के लिए घोषित योजना का ब्योरा पेश करें: सुप्रीम कोर्ट
Advertisements
Advertisements