अनाथ बच्चों की परवरिश का करें इंतजाम

कलेक्टर ने जनसुनवाई मे दिये निर्देश, बेसहारा प्रीति और मनीष को मिली राहत
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले मे बेसहारा और अनाथ बच्चों को खोज कर सात दिनो के भीतर उनकी परवरिश का इंतजाम करें। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान ग्राम पडख़ुड़ी के लोली साकेत ने बताया कि प्रति और मनीष के माता-पिता का देहांत होने के बाद उनका पालन पोषण नाना के द्वारा किया जा रहा है, जिसमे उन्हे काफी समस्या आ रही है। जिस पर अपर कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा इस संबंध मे त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि दोनो बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के तहत प्रतिमाह चार-चार हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी। इस मामले मे बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारियों द्वारा प्रकरण तैयार कर स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। यह रकम बच्चों के रहन, सहन एवं शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी।
हल्का पटवारी के नियुक्ति की मांग
जनसुनवाई मे राजेश्वरी कुशवाहा पति स्व.राजकुमार कुशवाहा रमपुरी ने शासकीय, अशासकीय संस्था मे जीविकोपार्जन हेतु रसोइया का काम दिलाने, नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी बिलासपुर ने अतिक्रमण हटाने, मुकेश कुमार दुबे अधिवक्ता ने हल्का उमरिया मे पटवारी की पदस्थापना किए जाने की मांग की गई। साप्ताहिक जनसुनवाई मे कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने जिले के शहरी तथा ग्रामीण अंचलों से आये लोगों से रूबरू होते हुए, संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार असवनराम चिरामन, अधीक्षक भू अभिलेख सतीष सोनी सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
इन्होने भी सौंपे आवेदन
इसके अलावा नरेश यादव, मोहनलाल यादव, राजू यादव, अर्जुन यादव, बद्री प्रसाद, संतोष यादव आदि ने गढ़पुरी के विस्थापना की मुआवजा राशि हितग्राहियों को दिलवाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह सरोज पति स्व. पुरूषोत्तम कोल ने पति की मृत्यु करंट से होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, बसोरी यादव ग्राम बुढिय़ा ने वन अधिकार अधिनियम के तहत कब्जा अनुसार पट्टा दिलाने, मनीषा सपेरा पति परसोक ग्राम उजान ने जाति प्रमाण बनवाने, गोपीनाथ गौतम ग्राम घोघरी ने घोघरी पहुंच मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क निर्माण से जोडऩे, लाल सिंह ग्राम बड़ारी ग्राम पंचायत बड़वार ने वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा दिलाने, राज कुमार पटेल ग्राम सेमरी ने मानपुर खाद्य गोदाम प्रभारी मप्र सहकारी विपणन संघ ओपन कैप छपरौड़ से मजदूरी दिलाने तथा देवकी प्रसाद कोल निवासी उंचेहरा ने पीएम आवास दिलाने हेतु आवेदन पत्र जनसुनवाई मे प्रस्तुत किया।
ब्लाक स्तर पर भी होगी जनसुनवाई
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि अगले मंगलवार से जिला मुख्यालय के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। मानपुर विकासखण्ड मे मानपुर एसडीएम कार्यालय तथा पाली विकासखण्ड मे पाली एसडीएम कार्यालय मे जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जनसुनवाई मे संबंधित तहसीलदार तथा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *