अधेड़ महिला के साथ दुराचार, खैरहा पुलिस ने नही लिखी रपट

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।शहडोल में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।  दो महिलाओं की हत्या व एक 92 साल की वृद्धा के साथ दुराचार की घटना के बाद एक अधेड़ महिला के साथ जबरन दुरचार करने का एक और मामला शहड़ोल जिले के खैरहा थानां क्षेत्र के ग्राम छिरिहटी से सामने आया है । मामले की शिकायत करने खैरहा थाने गई पीड़ित परिवार की रपट नही लिखने कोई  से निराश परिवार जिला मुख्यालाय की ओर रूख किया, पीड़ित अधेड़ महिला कि शिकायत पर अजाक थाने में मामला कायम किया गया है।  वही इसे राजनीति रंजिश के चलते शिकायत कराने की बात कही जा रही है।  अभी हाल के ही 92 वर्षीय एक व्रद्ध महिला के साथ जंगल मे रेप के मामले का आरोपी पकडाया ही था कि एक और मामला जिले के खैरहा थानां क्षेत्र के छिरिहटी से सामने आया है । जहां रोज की तरह 21 जनवरी की रात एक 50 वर्षीय अधेड़ महिला खाना खाकर कर घर के परछी पर सो रही थी, उसके दोनों बेटे व बहु नातिन भी अपने अपने कमरे में सो रहे थे, महिला का आरोप है कि  तभी पड़ोस में रहने वाले कथित अजय गौतम उसके घर आकर महिला को अकेली पाकर उसका मुंह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती की , इस दौरान जैसे ही महिला उसके चंगुल से छुटी तो जोर जोर से मदद की गुहार लगाने लगी, अपने माँ की आवाज सुनकर मौके पर आए दोनों बेटों ने कथित अजय गौतम जो की भगाने की फिराक पर था ,उसे पकड़ कर 100 डायल में सूचना दी, परिवार के लोगो ने मामले की शिकायत करने खैरहा थाने गए,  जहां किसी कारणवश उनकी रपट नही लिखी गई ,जिससे निराश होकर पीड़ित परिवार मुख्यालाय की ओर रूख किया, पीड़ित अधेड़ महिला कि शिकायत पर अजाक थाने में धारा 450, 376, STSC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है।  वही इस मामले में बातचीत करने के लिए एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा को कई बार फोन किया गया,लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन गार्डन में 30 वर्षीय युवक का मिला शव
शहडोल। जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन गार्डन में युवक का शव मिला है सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन में  संतोष उर्फ भोला यादव का शव मिला है,। सुबह शव देख लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है सूचना लगते ही थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं, और मामले की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। जिले के कोतवाली में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आए दिन कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं सामने आ रही है, कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने सूने घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अब रविवार की सुबह ही पुलिस को एक खबर लगी कि 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में ग्रीन गार्डन में पड़ा है ।पुलिस पहुंची  और मामले पर मर्ग कायम कर लिया है और जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है, मृतक युवक पुट्टी बड़ा का रहने वाला बताया गया है। थाना प्रभारी  परिहार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह खबर लगी थी सूचना पर टीम के साथ वह खुद वहां पहुंचे है संदेहास्पद मौत है पीएम के बाद ही पुलिस युवक की मौत का सही पता लगा पाएगी मामले पर अभी जांच की जा रही है। ग्रीन गार्डन के भीतर लगे सारे सीसीटीवी कैमरे बंद है मामला संदेहास्पद है जांच जारी है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *