अधेड़ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम उमरहा टोला आमाडोगरी मे एक अधेड़ द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम राकेश सिंह पिता हरनाम सिंह गोड 50 निवासी उमरहा टोला आमाडोगरी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि राकेश ने अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
शराब बेचते युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लंका टोला मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र सिहं पिता रामबहोर सिहं 34 निवासी लंका टोला मानपुर जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 32 पाव देशी प्लेन जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।