अधिवक्ता सूरज खट्टर का देहांत

हृदयाघात से जबलपुर मे हुआ निधन, जिले मे शोक की लहर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के युवा अधिवक्ता, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती कंचन खट्टर के पति एवं सिंध समाज के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर के मंझले सुपुत्र सूरज खट्टर का मात्र 40 वर्ष की आयु मे शनिवार को देहांत हो गया। सूरज का विगत दिनो जबलपुर मे पथरी का सफल आपरेशन हुआ था। शनिवार को सुबह वे वापस उमरिया आने की तैयारी कर रहे थे, तभी होटल मे उन्हे सीवियर हार्टअटैक आ गया और वे पलंग से नीचे गिर गये। जिसके बाद श्री खट्टर को अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई। काफी कोशिशों के बाद भी उन्हे नहीं बचाया जा सका। सूरज खट्टर के निधन की खबर जिसने भी सुनी वह हतप्रभ रह गया। दोपहर बाद पार्थिव शरीर वाहन द्वारा उमरिया पहुंचा तथा सायं 5 बजे स्थानीय मुक्तिधाम मे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
समाज ने खोया प्रतिभाशाली अधिवक्ता:कांग्रेस
अधिवक्ता सूरज खट्टर के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि अपने कौशल और मिलनसारिता की वजह से उन्होने बेहद कम समय मे ही विशिष्ट पहचान बना ली थी। उनके निधन से जिले ने एक प्रतिभाशाली अधिवक्ता खो दिया है। इस मौके पर श्री सिंह ने शंभूलाल खट्टर के आवास पर पहुंच कर उन्हे सात्वना प्रदान की। इस दुखद घटना पर पूर्व विधायक नरेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिला-ब्लॉक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए स्व. खट्टर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भाजपा ने जताया दुख
वरिष्ठ भाजपा नेता शंभूलाल खट्टर के सुपुत्र सूरज खट्टर के आकस्मिक निधन पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह, शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, मिथिलेश पयासी, सुश्री ज्ञानवती सिंह, आशुतोष अग्रवाल, अरविंद बंसल, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, सुमित गौतम, राहुल सिंह, विनय मिश्रा आदि ने दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *