लोकायुक्त की कार्यवाही मे हुआ खुलासा, करोड़ों की संपत्ति उजागर
बांधवभूमि न्यूज,रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग मे पदस्थ एक अधिकारी के घर चल रही लोकायुक्त की कार्यवाही मे बड़े पैमाने पर आय से अधिक संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। रीवा की टीम द्वारा बुधवार को सहायक भू सर्वेक्षण अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे के रीवा, मानपुर और शहडोल स्थित आवासों मे एक साथ दबिश दी गई। चौकाने वाली बात यह है कि लोकायुक्त के अधिकारियों ने दुबे के यहां से जेवरात, नगदी और अचल संपत्ति के अलावा सोने की एक ईंट भी बरामद की है, जिसका वजन एक किलो बताया गया है। इसका बाजारू मूल्य लाखों मे है। जानकारी के मुताबिक यह कार्यवाही अभी जारी है। जांच मे और भी कई राज खुलने की संभावना जताई जा रही है।
अभी तक मिली 6.77 करोड़ की संपत्ति
बताया गया है कि लोकायुक्त की कार्यवाही मे सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी के यहां से अभी तक 6.77 करोड़ रुपये की संपत्ति मिल चुकी है। इसमें 70.23 लाख कीमत की 1 किलो वजन की सोने की ईंट और सोने चांदी के जेवरात शामिल हैं।
बैंकों में जमा लाखों रुपये
उल्लेखनीय है की लोकायुक्त की टीम ने मुनेंद्र कुमार के भोपाल, शहडोल, उमरिया और रीवा स्थित ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। इस दौरान उनके यहां बड़ी संख्या मे जमीनों की रजिस्ट्रियां और कई बैंक अकाउंट की पासबुक बरामद की गई। यह भी पता चला है कि अधिकारी द्वारा अलग-अलग बैंको मे 60 लाख रुपये से ज्यादा रकम जमा कराई गई है।
कभी कुबेर का खजाना था विभाग
सूत्रों के मुताबिक मुनेंद्र दुबे सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी बाढ़ उन्मुक्त मानपुर अनुभाग में बीते 10 वर्षो से पदस्थ हैं। एक जमाने मे यह विभाग साक्षात कुबेर का खजाना हुआ करता था परंतु अब इसमें वो बात नहीं रही। हलांकि पूर्व में महकमे के जिन अधिकारियों ने अकूत संपत्ति जोड़ी है उनमें दुबे भी शुमार हैं। जानकारी मिली है कि उनका रीवा के चिरहुला मोहल्ले में 24 स्क्वायर फ ीट मे बना 3 मंजिला मकान भी है जिसकी कीमत 1.10 करोड़ आंकी गई है।
अधिकारी के घर मिली सोने की ईट
Advertisements
Advertisements