अधिकारियों ने दी दीपावली की शुभकामनायेंं
उमरिया। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती ईला तिवारी ने जिलेवासियों को धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भाईदूज की शुभकामनाएं दी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने अपील की है कि त्यौहार के अवसर पर पटाखो का उपयोग कम से कम करें या बिल्कुल ही नही करें। ऐसा करने से जहां पर्यावरण का संरक्षण एवं प्रदूषण से बचाव हो सकेगा वहीं पटाखो के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओ से भी अपने परिवार जनों को बचा सकेगे। जिला प्रशासन द्वारा यह भी अपील की गई है कि त्यौहारो के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग सामाजिक दूरी बनाये रखनें, साबुन एवं पानी से हाथ धोने आदि को नही भूलें। जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई भी नही होनी चाहिए। उन्होने लोगों से स्थानीय कारीगरों द्वारा प्राकृतिक वस्तुओं से तैयार दियों, मूर्तियों तथा अन्य सामग्री का ही उपयोग करने की सलाह दी है ताकि इससे जुड़े लोगों को बढ़ावा मिल सके।
अधिकारियों ने दी दीपावली की शुभकामनायेंं
Advertisements
Advertisements