अतुल की बाईक का अब तक सुराग नहीं
उमरिया। जिले के प्रतिष्ठत व्यवसायी एवं भाजपा नेता अतुल जैन की मोटर साईकिल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होने बताया कि विगत 12 मई 2021 को वे रोज की तरह अपनी बाईक क्रमांक एमपी 54 एमबी 8011 को घर के बाहर खड़ी कर सोने चले गये थे। सुबह होने पर जब बाहर आये तो बाईक गायब थी। जिसके बाद श्री जैन ने थाना कोतवाली मे घटना की सूचना भी दर्ज कराई। बताया गया है कि घटना का संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो चुका है, जो रात के करीब 1 बजे वहां दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद आज तक ना तो बाईक का कहीं पता चला और नां ही चोर का ही कोई सुराग मिल सका है।
अतुल की बाईक का अब तक सुराग नहीं
Advertisements
Advertisements