अतीक, असद की हत्या के बाद पूरे यूपी में अलर्ट

प्रयागराज।अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की शनिवार (15 अप्रैल) की रात हत्या के बाद वेस्ट यूपी के कई ज़िलों में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.

पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात फ्लैग मार्च किया.

मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर के अलावा आसपास के ज़िलों में पुलिस के आला अधिकारी रात 11 बजे से लेकर देर रात एक बजे तक फ्लैग मार्च करते देखे गए.सिटी मैजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा ने पत्रकारों से कहा, “मेरठ में अभी शांति बरक़रार है. जनसामान्य और जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है. शासन के दिए गए निर्देशों का पालन कराते हुए लगातार निगरानी की जा रही है.”

“सभी चौकियों पर जहां पूर्व में कोई घटना हुई है, उन्हें चिह्नित किया गया है, पैदल गश्त की जा रही है.”

ज़िले में धारा 144 लागू किए जाने पर उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर धारा 144 पूर्व से ही लागू है, उसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा.
रात के समय अचानक पुलिस की चहलक़दमी से तमाम लोगों में इसको लेकर उत्सुकता बढ़ गई.

रमज़ान चल रहा है, ऐसे में तमाम मुस्लिम इलाक़ों में लोग सड़कों पर भी इकट्ठा थे.
इसे देखते हुए पुलिस ने सभी से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की सलाह दी है.बिजनौर में पुलिस गश्त तेज

बिजनौर के एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बीबीसी से कहा, “देर रात पुलिस ने क्षेत्र में गश्त लगाई . यहां धारा 144 पहले से ही लागू है, ऐसे में बिना पुलिस अनुमति कोई सभा या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक है. प्रयागराज में हुई घटना के बाद पुलिस का गश्त लगातार जारी है.”पुलिस पर दबाव बढ़ा

इस हत्याकांड के लिए पुलिस की चुनौती बढ़ गई गई है. शांति व्यवस्था के लिए गश्त बढ़ा दी गई है.

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “देखिए निकाय चुनावों को लेकर शांति बरक़रार रखना तो ख़ुद में एक चुनौती होती ही है, वहीं प्रयागराज में हुई घटना के बाद पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है.संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाक़ों पर कड़ी निगाह रखनी पड़ रही है.”in

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *