अतिक्रमणकारी के सामान की रखवाली कर रहा मंगल भवन

अतिक्रमणकारी के सामान की रखवाली कर रहा मंगल भवन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। आमजनो की सुविधा को देखते हुए कालरी प्रशासन द्वारा बनवाया गया मंगल भवन इन दिनो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस भवन मे तीन वर्ष से गांजा माफिया का सामान रखा हुआ है। जिससे इसका सामाजिक उपयोग नहीं हो पा रहा है। उल्लेखनीय है स्थानीय बाजारपुरा मे गांजा माफिया के विरूद्ध वर्ष 2019 मे अतिक्रमण की कार्यवाही की गई थी। तभी से घर का सारा सामान मंगल भवन मे रखवा दिया गया था। सामाजिक आयोजनो के लिये कोई विकल्प न होने के कारण जहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं मजबूरी का फायदा उठा कर निजी बारात संचालक लोगों से कार्यक्रम की एवज मे हजारों रूपये लूट रहे हंै। कालरी प्रबंधन एवं प्रशासन के इस रवैये से नागरिकों मे रोष और निराशा है। उनका सवाल है कि सरकार के लाखों रूपये की यह संपत्ति आखिर कब खाली होगी और कब इसका फायदा गरीबों तथा आमलोगों को मिलेगा।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “अतिक्रमणकारी के सामान की रखवाली कर रहा मंगल भवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *