अटल जी की जयंती पर हर मतदान केंद्र मे मनेगा सुशासन दिवस

अटल जी की जयंती पर हर मतदान केंद्र मे मनेगा सुशासन दिवस
बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान तथा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के निर्देशानुसार 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बताया गया है कि सुशासन दिवस पर जिले के प्रत्येक बूथ पर अटल जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की व्यापक चर्चा, कवि सम्मेलन के माध्यम से अटल जी की कविताओं और धारा 370 की समाप्ति एवं राष्ट्रीय एकता व अखंडता से जुड़ी रचनाओं का पाठ, मंडल स्तर पर अस्पतालों मे फल वितरण, कोविड काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान, विधानसभा मे स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर जाकर अटल जी का फोटो एवं बैनर लगाकर राहगीरों को फूल देकर सम्मान आदि कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा युवा मोर्चा द्वारा मण्डल तथा बूथ लेवल पर प्रदर्शनी व सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने समस्त मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी गणो से कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *