बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना के चरखरी गांव भीषण सडक़ हादसा हुआ है अज्ञात बोलेरो ने बाइक में सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई है,पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी समीर खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों मृतक एक ही परिवार के हैं मोटरसाइकिल से दोनों युवक मझौली जा रहे थे तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थीं। जिसके बाद मौके पर दोनों ने दम तोड़ दिया घटना की जानकारी लगते ही १०८ एवं पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता नहीं लगा है, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है अज्ञात बोलेरो वाहन चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, शवों को पुलिस ने सिविल अस्पताल व्यवहारी में लाकर पीएम की कार्यवाही शुरू करा दी है।
अज्ञात बोलेरो ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, मौके पर दो लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements