अज्ञात चोर दुकान से ले उड़े सामान

अज्ञात चोर दुकान से ले उड़े सामान
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउड के सामने नौरोजाबाद मे अज्ञात चोरों ने कल एक किराना दुकान मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान मालिक राजेन्द्र कुमार पिता रामप्यारे गुप्त 53 निवासी बाजारपुरा नौरोजाबाद ने पुलिस को बताया कि विगत रात्रि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन जब वह दुकान खोलने आया तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर घुसने पर पता चला कि वहां रखे बीडी, सिगरेट, नमकीन आदि किराना सामान गायब हैं। फरियादी राजेन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

घर मे घुस कर महिला को पीटा
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रक्सा मे घर मे घुस कर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनीता पति राजेश बैगा 28 निवासी ग्राम रक्सा अपने घर मे थी इसी दौरान सतेलाल बैगा निवासी रक्सा वहां आ गया और महिला के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बसकुटा मे एक युवक का रास्ता रोककर आरोपी द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेजबहादुर सिंह पिता गोविन्द सिंह गोड़ 24 साल निवासी चेचरिया किसी काम से बसकुटा गया कही था जैसे ही वह बैरियर के पास आमरोड के पास पहुंचा ही था तभी कमलेश सिंह पिता रामलखन सिहं गोड़ निवासी बसकुटा वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *