अज्ञात आरोपियो पर ईनाम घोषित
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने थाना कोतवाली मे पजीबद्ध अपराध क्रमांक 712/22 धारा 341,394, 34 ताहि के तहत फरार अज्ञात आरोपियों पर ईनाम की घोषणा की है। उन्होने बताया कि इस संबंध मे कोई व्यक्ति ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियेां की गिरफ्तारी संभव हो सके उसे नगद पुरस्कार से दिया जाएगा।
युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ेरी मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम दल प्रताप उर्फ मुन्ना ठाकुर 45 निवासी ग्राम बड़ेरी बताया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात दल प्रताप भोजन आदि के बाद सोने अपने कमरे मे चला गया था। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोग उसे तोड़ कर अंदर घुसे। जहां युवक का शव फंदे पर लटकता पाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया तथा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।