प्रफुल्ल पटेल बोले- हमने पैर पकडक़र उनका आशीर्वाद लिया
मुंबई। अजित पवार और उनके गुट के विधायक रविवार को शरद पवार से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात वाईबी चह्वाण सेंटर पर हुई। मुलाकात के बाद एनसीपी (अजित गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने पैर पकडक़र शरद पवार जी का आशीर्वाद लिया। हमने उनसे कहा कि एनसीपी के नेता पार्टी से अलग ना हों, इसके लिए हमने उनसे अपील की। उन्होंने हमें कोई भी जवाब नहीं दिया। हां, उन्होंने शांत होकर हमारी बात सुनी।
इससे पहले 14 जुलाई को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात थी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अजित अपनी चाची प्रतिभा पवार (शरद पवार की पत्नी) से मिलने गए थे। जिन्हें एक सर्जरी के बाद 14 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
अजित पवार एनसीपी मंत्रियों के साथ शरद पवार से मिले
Advertisements
Advertisements