अच्छा ट्रीटमेंट मिलता तो मै भी बच जाता

अच्छा ट्रीटमेंट मिलता तो मै भी बच जाता
अभिनेता राहुल वोहरा ने मरने से पहले पीएम को टैग कर किया ट्वीट
मुंबई। नेटफ्लिक्स फिल्म अनफ्रीडम में नजर आए अभिनेता राहुल वोहरा का निधन हो गया है। लंबे वक्त से कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे राहुल वोहरा ने अपनी आखिरी सांस ली। थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने राहुल के निधन की खबर की पुष्टि की है।राहुल वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट लिखकर लोगों से मदद की अपील की थी। लेकिन इस मुश्किल वक्त में वह ज्यादा देर तक जिंदगी का हाथ थामे नहीं रह सके। खबर है कि कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
राहुल ने मरने से पहले फेसबुक पर लिखा, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता। एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल्स इस पोस्ट में साझा की थीं। साथ ही लिखा,जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।वहीं डायरेक्टर अरविंद गौर ने अपनी पोस्ट में राहुल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।अरविंद गौर ने लिखा, ‘राहुल वोहरा नहीं रहा, मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। बता दें कि राहुल वोहरा उत्तराखंड के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा थे। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में नजर आए थे।राहुल के काम को खूब पसंद किया गया था और फैंस ने उनकी जमकर तारीफें भी की थीं।राहुल वोहरा शादीशुदा थे। उन्होंने ज्योति तिवारी नाम की लेखिका से शादी की थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *