अचानक रैन बसेरा पहुंचे अपर कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरा मे रूकने वाले लोगो के ठण्ड से बचाव हेतु कपड़ों की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की साफ -सफाई के संबंध मे जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। अपर कलेक्टर ने रैन बसेरा मे आने वाले लोगो को ठण्ड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीईओ ने कौडिय़ा मे ग्रामीणो से ली योजनाओं की जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने गत दिवस जिले के ग्राम कौडिय़ा-22 पहुंची। इस मौके पर उन्होने ग्राम पंचायत मे झालखण्ड मछुआ स्वसहायता समूह द्वारा किये जा रहे मछली पालन कार्य का निरीक्षण किया। इस समूह के सदस्यों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया गया है एवं समूह की महिलाओं को मत्स्य कियोस्क का लाभ दिया जाना प्रस्तावित है। जिससे महिलाएं सुविधा पूर्वक मछली का विक्रय कर अपनी आर्थिक स्थिति मे सुधार ला सकेंगी। इस मौके पर उप संचालक कृषि खेलावन डेहारिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली केके रैकवार, प्रमोद शुक्ला, रामनाथ चंदेले तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड परियोजना, श्रीमती मनीषा कान्ड्रा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जीतेन्द्र मिश्रा व श्री सुनील सिंह परिहार, उपयंत्री, आरपी सिंह गहरवार, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, रूप चन्द्र सीएफटी समन्वयक सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।