अघोषित बिजली कटौती पर एमपी के दो मंत्रियों की बातचीत: कृषि मंत्री ने ऊर्जा मंत्री से कहा- किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा

अघोषित बिजली कटौती पर एमपी के दो मंत्रियों की बातचीत: कृषि मंत्री ने ऊर्जा मंत्री से कहा- किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा
भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली कटौती पर आम जनता तो ठीक, मंत्री भी परेशान हैं। कटौती रुकवाने के लिए एक मंत्री को दूसरे मंत्री को फोन करना पड़ रहा है। अब दो मंत्रियों के बीच हुई बातचीत वायरल हो रही है। एक मंत्री इसमें सत्ता में टिके रहने का गणित भी बता रहे हैं। ये चर्चा हुई कृषि मंत्री कमल पटेल और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच। वायरल वीडियो के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के हरदा और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में मूंग की फसल पर अघोषित विद्युत कटौती के कारण किसान परेशान हो रहे हैं और मूंग की फसल को नुकसान न हो। इसके लिए कृषि मंत्री कमल पटेल भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कटौती की परेशानी बताने के लिए ऊर्जा मंत्री से फोन पर बात की है। मंत्री पटेल ने बुधवार को बिजली मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को बताया कि दोनों जिलों में बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इसे रोका जाए।

पटेल ने किसानों की चिंता के साथ ‘अपनी’ चिंता भी जाहिर कर दी। पटेल ने कहा कि कटौती को रोकना होगा। वरना किसानों को चार हजार करोड़ रुपये की मूंग की फसल का नुकसान हो जाएगा। किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा। ऊर्जा मंत्री ने जब पूछा कि क्या करना है तो पटेल ने कहा कि दोनों जिलों में कटौती को बंद कर जो 10 घंटे बिजली दी जा रही है, वो तो दिलवा दो। पटेल ने ये भी कहा कि मैंने एमडी को बताया है, पर आप भी जरा टाइट करके और बोल दो। बिजली मंत्री तोमर ने कृषि मंत्री पटेल को आश्वासन दिया कि दोनों जिलों में अघोषित विद्युत कटौती की जांच की जाएगी और किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। आप चिंता न करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *