अग्रसेन सेवा समिति द्वारा मनाई जाएगी जयंती
शहडोल। महाराजा अग्रसेन की जयंती पर शहडोल नगर में भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताए नृत्य प्रतियोगिता और स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गणेश वंदना भी समाज की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। यह जानकारी देते हुए अग्रसेन सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह भव्य आयोजन 26 सितंबर को जलसा मैरिज गार्डन मि_ू बाड़ा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अग्रसेन सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या मे समिति के सदस्य शामिल हुए।
इस तरह है कार्यक्रम
26 सितंबर की शाम को ही कार्यक्रम के दौरान समाज की महिलाएं गरबा का भी आयोजन करेंगी। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन भी यहां पर होगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि 26 सितंबर को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक बच्चों के कार्यक्रम होंगे। 6 बजे भजन का कार्यक्रम होगा और 7 बजे पूजन होगा। इसके पश्चात गरबा और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को अलग.अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
अग्रसेन के विचारों पर चर्चा
कार्यक्रम के दौरान भगवान अग्रसेन के विचारों पर भी चर्चा की जाएगी। भगवान अग्रसेन के जीवन और विचारों से देश की कई विभूतियां प्रभावित रही है। इनमें भामाशाह, रामप्रसाद अग्रवाल, लाला लाजपत राय, डॉ. राम मनोहर लोहिया सहित कई विद्वान भगवान अग्रसेन के विचारों को अपने जीवन में उतार कर उससे प्राप्त प्रेरणा के अनुसार कार्य करते रहे। कार्यक्रम के दौरान भगवान अग्रसेन के जीवन के प्रेरक प्रसंग से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा।
अग्रसेन जयंती पर फैंसी ड्रेस, नृत्य प्रतियोगिता और गरबे का होगा आयोजन
Advertisements
Advertisements