कांग्रेस ने मनाई भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ, किया सपूतों को नमन
उमरिया। स्वतंत्रता के आंदोलन मे अगस्त क्रांति ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। कांग्रेस के नेतृत्व मे 9 अगस्त 1942 को शुरू हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन ने ब्रिटिश हुकूमत की चूलें हिला कर रख दी थी। सड़कों पर निकले जनता के हुजूम ने जिस जज्बे और एकता का प्रदर्शन किया, उससे अंग्रेजों को समझ आ गया कि अब उन्हे भारत से जाना ही होगा। उक्त आशय के उद्गार मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चौक मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होने कहा कि जब फिरंगियों की चालबाजी और धूर्तता के आगे शांति के सारे प्रयास विफल होने लगे तो अहिंसा को अपना सबसे बड़ा शस्त्र मानने वाले महात्मा गांधी को भी उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ा। उस दिन उन्होने देश की जनता को करो या मरो का नारा दिया। बापू के इस नारे ने सारे भारतवासियों को एकता के सूत्र मे बांध दिया और उसी का परिणाम था कि इसके ठीक 7 वर्ष बाद अर्थात 15 अगस्त 1947 को आजादी का जश्न मना रहा था। श्री सिंह ने कहा कि यह देश आज उन्ही सपूतों के संघर्ष और शहादतों के कारण खुली हवा मे सांस ले रहा है।
आदिवासी दिवस की दी बधाई
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह सहित समस्त पार्टीजनो ने जिलेवासियों को आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की है। पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी इस जिले के आधार हैं, उन्ही के चौकन्नेपन के कारण ही हमारा जल, जंगल और जमीन सुरक्षित है।
मौन रह कर दी श्रद्धांजली
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम कांग्रेसजनो द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात देश के समस्त महान सपूतों और बलिदानियों को दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजली अर्पित की।
इन्होने भी की शिरकत
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, निरंजन प्रताप सिंह, पीएन राव, सतोष सिंह, संदीप यादव, देवबहादुर सिंह, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, रघुनाथ सोनी, सतवंत सिंह, मयंकप्रताप सिंह, मो. नासिर अंसारी, इंजी. विजय कोल, प्रहलाद यादव, खुर्रम शहजादा, नानकराम वाधवानी, ताराचंद राजपूत, लल्ला चौधरी, किशोर सिंह, शंकर सिंह भदौरिया, धनीलाल राठौर, श्रीमती रंजना दीक्षित, धनप्रताप सिंह, रंजीत सिंह, जहांगीर खान, राजेन्द्र सिंह गहरवार, सोमचंद वर्मा, ताजेन्द्र सिंह, लालभवानी सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, ऋषि रिछारिया, वरूण नामदेव सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन नियमित रूप से पहुंचे और सोशल डिस्टेन्सिंग के सांथ कार्यक्रम मे शिरकत की।
सेवादल ने किया ध्वजवंदन
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश सिंह के मार्गदर्शन एवं मप्र कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह के निर्देश पर जिला कांग्रेस सेवादल उमरिया द्वारा नगर के कांग्रेस भवन मे ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कांग्रेस के जिला महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, राजेश सिंह, सेवादल के उपाध्यक्ष किशोर सिंह, महामंत्री पीर मोहम्मद, शहर अध्यक्ष लालभवानी, युवा सेवादल अध्यक्ष संदीप यादव, लक्ष्मी गुप्ता धनीराम राठौर सहित बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।