अगवा कर नाबालिग के सांथ दुष्कर्म
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र की अमरपुर चौकी अंतर्गत एक नाबालिग के सांथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बंदो उर्फ राजेश कुशवाहा ने 10 वर्षीय बालिका को अगवा कर उसके साथ दुराचार किया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। अनुविभागीय अधिकारी अरविंद तिवारी ने बताया है कि इस मामले मे बंदो उर्फ राजेश कुशवाहा के खिलाफ धारा 366, 376, 376ए, बी, 5एम, 6 पास्को एक्ट तथा एसएसी-एसटी की धारा 3 (1), डबल्यू (2), 3 (2), (वी) का अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।