अगले 10 साल में भारत चार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा

 पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होगा
 दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले 10 साल के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए मेजबान देशों की घोषणा कर दी है। भारत अगले 10 साल (2022 से 2031) में 10 आईसीसी टूर्नामेंट्स में से सबसे ज्यादा चार टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा। वहीं, पाकिस्तान को भी एक टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला। पाक में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा।

नया रोडमैप 2024 से तैयार किया गया
नया रोडमैप आईसीसी ने 2024 से अगले आठ साल के लिए तैयार किया है। इसके साथ ही आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी का भी आधिकारिक एलान किया। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने इसे बंद करने का फैसला किया था। हालांकि, 2025 में इसकी वापसी हो रही है। यानी पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी के बाद पहला मेजबान होगा। वहीं, भारत 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। इसके अलावा भारत और श्रीलंका में 2026 टी-20 विश्व कप और भारत और बांग्लादेश में 2031 वनडे विश्व कप भी खेला जाएगा। इससे पहले 2023 में भारत में वनडे विश्व कप भी खेला जाना है।

इनको मिली आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी

2022 टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया
2023 वनडे विश्व कप: भारत
2024 टी-20 विश्व कप: USA और वेस्टइंडीज
2025 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान
2026 टी-20 विश्व कप: भारत और श्रीलंका
2027 वनडे विश्व कप: साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत
2030 टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वनडे विश्व कप: भारत और बांग्लादेश

पाकिस्तान पहली बार अकेले मेजबानी करेगा
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी मेजर टूर्नामेंट की अकेले मेजबानी करेगा। इससे पहले इस देश ने 1987 और 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की है, लेकिन तब यह अकेले नहीं था।1987 विश्व कप का मेजबान भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से था। वहीं, 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से मेजबान रहे थे। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान अकेले मेजबानी करेगा।

2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला
2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद छह टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। 2015 में सबसे पहले जिम्बाब्वे ने यहां चार टी-20 मैच खेले थे। इसके बाद वर्ल्ड XI ने यहां तीन मैच खेले थे। 2017 में श्रीलंका, 2018 में वेस्टइंडीज, 2020 में बांग्लादेश और 2021 में दक्षिण अफ्रीका ने भी पाकिस्तान जाकर मैच खेले। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान जाकर भी मैच खेलने से मना कर दिया था और बाद में इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। अब तक अफ्रीका और वेस्टइंडीज ही बड़ी टीमें रही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया है। अगले कुछ महीनों में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पाकिस्तान का दौरा करेगी। वेस्टइंडीज की टीम 13 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे की सीरीज खेलने पाकिस्तान जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीन मार्च से पांच अप्रैल के बीच पाकिस्तान का दौरा करेगा। इस दौरान तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान 2023 में एशिया कप की मेजबानी भी करेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *