अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की सराहनीय पहल  

पुलिस बल के लिए दिया सेनेटाइजर, फेससील्ड व मास्क
शहडोल /सोनू खान। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शहडोल ने आज करोना संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के माध्यम से शहडोल पुलिस बल के लिए 21000 रुपए का सेनेटाइजर, फेस सील्स एवं मास्क प्रदान किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शहडोल के संभाग अध्यक्ष पंडित पीयूष शुक्ला ने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शहडोल के सदस्यों ने यह निर्णय लिया की हमारे शहर का पुलिस बल जो इस विषम परिस्थिति मे अपनी जान की परवाह न करते हुए भी जिले वासियों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सफलतापूर्वक सतत प्रयासरत है, उनके लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शहडोल की तरफ से यह छोटी सी मदद की जाए। शहडोल पुलिस बल के सहयोग के लिए संगठन के सदस्यों ने मिलकर राशि एकत्रित की एवं सेनेटाइजर व मास्क खरीद कर आज पुलिस अधीक्षक शहडोल को सौंपा। पंडित पीयूष शुक्ला ने बताया कि इस संकट काल मे संगठन द्वारा समय-समय पर शहर वासियों की मदद की जाती रही है और आगे भी प्रयास जारी रहेगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शहडोल के इस कार्य की पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने सराहना करते हुए कहा कि यह एक पुनीत एवं सराहनीय कार्य है। इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संभाग अध्यक्ष युवा मोर्चा पंडित आशीष तिवारी एवं जिला प्रभारी पंडित सोमित मोहन पाठक उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर व नर्सों की हुई भर्ती 
शहडोल । मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज शहडोल में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है। कमिश्नर शहडोल संभाग ने बताया कि इन प्रयासों के तहत मेडिकल काॅलेज शहडोल में 123 नर्साें की भर्ती की गई है तथा 4 डाॅक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की गई है। कमिश्नर के निर्देश पर कल शुक्रवार को अवकाश के दिन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति के आदेश डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में प्रमिला दमादे ईसीजी टेक्नीशियन के पद पर और रवि सोनी की नियुक्ति रिसेप्शनिस्ट के पद पर की गई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *