अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले की सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब द्वारा आयोजित 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच आज प्रात: 11 बजे से हैदराबाद (तेलंगाना) और डीसीए शहडोल के मध्य खेला जायेगा। यह मुकाबला 11 फरवरी, दिन-रविवार को होना था। जो कि बारिश तथा मैदान और विकेट गीला होने की वजह से आज 12 फरवरी दिन सोमवार को नियत किया गया है। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने जिले के सभी खेल प्रेमी दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर मैच का आनंद उठाने और मेहमान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।