बांधवभूमि, उमरिया
जिले की चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम अखड़ार मे शासकीय तालाब पर अतिक्रमण कर बनाये कई निर्माण गत दिवस जमींदोंज कर दिये गये। इस संबंध मे जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार उक्त कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि गांव के ओबरा तिराहा के पास सरकारी जमीन पर करीब 15 लोगों ने घर और दुकान बना लिये हैं। जिन्हे हटाने के लिये सुबह से ही बड़ी संख्या मे पुलिस और राजस्व अमला जेसीबी के सांथ मौके पर पहुंचा था। कुछ ही देर मे कार्यवाही शुरू की गई। इस दौरान करीब 8 लोगों के अवैध भवन ध्वस्त किये गये जबकि 7 को मकान हटाने के लिये 15 दिन का समय दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणो ने बताया है कि अखड़ार गांव के पंडित जी ने हाईकोर्ट मे इसे लेकर याचिका कराई थी, जिस पर आये आदेश के अनुक्रम मे यह कार्यवाही की जा रही है।
अखड़ार मे प्रशासन ने जमीदोंज किये अतिक्रमण
Advertisements
Advertisements