उमरिया। चंदिया पुलिस ने म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा अखड़ार मे चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी बैंक प्रबंधक गुलाब सिंह पिता स्व. ताम सिंह ताराम ने बैंक के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर नगदी 2000 रुपये चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी। जिस पर चंदिया थाना मे धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना चंदिया प्रभारी निरी.राघवेन्द्र तिवारी द्वारा सक्रियता बरतते हुये स्वयं के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया, ग्रामीण बैंक शाखा अखड़़ार में 28 अगस्त 2021 के अपरान्ह करीबन 3.49 बजे सीसीटीव्ही फ ुटेज में दो व्यक्ति बैंक में घुसना पाया गया। फ ुटेज के आधार पर एक आरोपी की शिनाख्त लवकुश शुक्ला निवासी ओबरा के रूप में की गई जिसकी पता तलाश की गई जो घटना दिनांक से परिवार सहित फ रार था। 31 अगस्त 2021 को मुखबीर की सूचना पर लवकुश शुक्ला ग्राम ओबरा मे देखा गया है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी लवकुश शुक्ला पिता परशुराम शुक्ला 35 निवासी ओबरा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी का नाम विजय चौबे निवासी उत्तरप्रदेश का होना बताया है। आरोपी लवकुश शुक्ला के कब्जे से बैंक से चोरी गये 2000 मे से नगदी 800 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया है । उल्लेखनीय है कि लवकुश शुक्ला थाना बिजुरी जिला अनूपपुर का निगरानी बदमाश है जिस पर दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है । इसके पूर्व भी थाना चंदिया में अपने साथियों के साथ डीजल चोरी में गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी, उनि रामस्वरूप संत, सउनि अशोक ठाकुर, प्रआर आशीष, आर. सतेन्द्र गर्ग का योगदान रहा, साथ ही एक अन्य फ रार आरोपी की पता तलाश जारी है।
अखड़ार बैंक मे चोरी का आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements