अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ पर पड़ी कानूनी मार, करणी सेना ने नोटिस भेजकर दी धमकी

बांधवभूमि ब्यूरो, मुंबई। एक तरफ जहां अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का प्रमोशन अपने तरीके से करने में व्यस्त हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ नकारात्मक प्रतिक्रियाओं की वजह से भी इस फिल्म का प्रमोशन स्वतः हो रहा है। फिल्म के शीर्षक का विरोध जताते हुए राजपूतों की करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस भेजा है।इस नोटिस के जरिए करणी सेना ने निर्माताओं से कहा है कि वह अपनी इस फिल्म का शीर्षक बदल दें, वरना संघ फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा। जब से फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही इस फिल्म का विरोध अलग अलग चीजों के लिए अलग अलग लोग कर रहे हैं। ताजा विरोध में करणी सेना सामने आई है जिसने फिल्म के शीर्षक पर ही आपत्ति जताई है। नोटिस भेजकर संघ ने फिल्म के निर्माताओं को बताया है कि उनकी फिल्म का शीर्षक माता लक्ष्मी का अपमान करता है और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। संघ का मानना है कि फिल्म के निर्माताओं ने माता लक्ष्मी का नाम फिल्म के शीर्षक में जानबूझकर इस्तेमाल किया है।

संघ ने अपने नोटिस में कहा है कि ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ जैसी फिल्म के लिए ऐसे शीर्षक इस्तेमाल करने से समाज में हिंदुओं की विचारधारा, रीति रिवाज और उनके देवी देवताओं के लिए गलत संदेश जाता है। इस शीर्षक को फौरन बदला जाए, नहीं तो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। यह फिल्म तमिल फिल्मों की हिट फ्रेंचाइजी ‘कंचना’ के दूसरे भाग की रीमेक है। इसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है और फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

करणी सेना ने फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का शीर्षक बदलने के लिए पहले मौखिक तौर पर बोला था। और अब लिखित में एक नोटिस भी भेज दिया है। हालांकि, फिल्म के निर्माताओं की तरह से इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ है जबकि कियारा का किरदार प्रिया का है। इस अन्तरधर्मीय तालमेल पर लोगों ने फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है। अक्षय कुमार तो पहले से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ड्रग्स मामले में बचाव करने की वजह से लोगों के निशाने पर थे।अब फिल्म के यह विवाद उनके लिए नई मुसीबत हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *