पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह के मुख्य अतिथ्य मे उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से गांव, मजरा, टोला आदि मे बिजली लाईनें बिछाई जा चुकी है। शासन का मानना है कि विद्युत के बगैर विकास की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती। चाहे कृषि, उद्योग से लेकर मानव जीवन की गतिविधियों मे इसका अहम स्थान है। उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्ञान सिंह ने स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रहे। जिला प्रशासन, एनटीपीसी तथा विद्युत मण्डल उमरिया के संयुक्त तत्वाधान मे संपन्न कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश मे सहज बिजली योजना अर्थात सौभाग्य योजना के तहत 16320 करोड़ की लागत से 2 करोड़ 86 लाख परिवारों के घरों मे बिजली पहुंचायी गयी है। आज हम अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मे मना रहे हैं। यह समय हमारे लिये अपने गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक विरासत तथा अपनी उपलब्धियों पर गर्व करने का है। अमृत महोत्सव देश के प्रत्येक नागरिक को समर्पित है, जिनके अथक परिश्रम से देश ने आजादी के बाद इतनी प्रगति की है। आज समूचा देश प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने मे लगा हुआ है। पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस दिशा मे अनेकों कदम उठा रही हैं, जिसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे। जनता की ओर से बढ़ाया गया हर कदम देश को आत्म निर्भर बनाएगा और नई ऊंचाइया प्रदान करेगा।
अक्षय ऊर्जा से तैयार हो रही बिजली: शिवनारायण
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि देश के खनिज संसाधन को बचाने के लिए अक्षय ऊर्जा स्त्रोतो से बिजली तैयार करने की आवश्यकता है। सरकार एवं वैज्ञानिको के प्रयासों से सोलर एनर्जी तैयार करनें की सहज एवं सरल तकनीक आ चुकी है। सरकार द्वारा सोलर एनर्जी पंप लगानें पर अनुदान भी दिया जाता है। हमे जहां सरकार के इन प्रयासों मे सहभागी बनने हेतु सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देना होगा वहीं बिजली की बचत के लिए अपनी आदतों मे सुधार कर बिजली के खर्च से बचना होगा। इस मौके पर विधायक ने दीन दयाल उपाध्याय ज्योति तथा सौभाग्य योजना के माध्यम से दूरस्थ अंचल मे बिजली पहुंचाने के लिये सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
सोलर पंप का उपयोग करें किसान: कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अब बिजली तैयार करने के कई विकल्प आ गए है, जो सस्ते एवं सरल है। कुसुम योजना के तहत किसान सोलर पंप का उपयोग कर जहां सिंचाई हेतु बिजली प्राप्त कर सकते हैं, वहीं सरप्लस बिजली की क्रेडिट भी प्राप्त कर सकते है। इसका उपयोग बिल भुगतान मे किया जा सकता है। एनटीपीसी के नोडल अधिकारी राजेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण मे उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं संदेश नाट्य मंच के कलापथक दल द्वारा बिजली बचत एवं बिजली के क्षेत्र मे हो रहे अनुसंधानों सहित विभाग द्वारा उपभोक्ताओ को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। नवोदय विद्यालय दुब्बार के दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया तथा आभार सीएमओ एसके गढ़पाले ने व्यक्त किया। इस अवसर पर उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, धमेन्द्र गुप्ता, शैलेंद्र, महेंद्र, नत्थू, संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।
अक्षय ऊर्जा से दूर होंगी दिक्कतें
Advertisements
Advertisements