अंधेरे मे डूबी प्रकाश नगर की सडकें

अंधेरे मे डूबी प्रकाश नगर की सडकें
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील क्षेत्र मे स्थापित संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र एमपीईबी कालोनी पहुंच मुख्य मार्ग की रोशनी कई दिनो से गायब है। जो इलाका कभी रात के समय दूधिया प्रकाश से नहाया रहता था, वहां अब अंधेरे का साम्राज्य है। सड़क के किनारे लगे पोलों से बल्ब और हाईलोजन नदारत हो चुके हैं। हलांकि कुछ दिनो पहले प्रबंधन द्वारा पाली प्रोजेक्ट तिराहे से लेकर कालोनी तक मेंटीनेन्स कार्य कराया गया था। बताया गया है कि इस कार्य पर लाखों रूपये खर्च हुए हैं। जिसके बाद कुछ समय तक इक्का-दुक्का बल्ब जले, परंतु वे भी अब फ्यूज होकर रह गये हैं। देश और प्रदेश को अपनी बिजली से रौशन करने वाले संयंत्र की यह हालत इससे पहले कभी नहीं हुई। अंधेरे के कारण आमजनो को हो रही परेशानी के संबंध मे संयंत्र के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत करा कर व्यवस्था सुधारने की मांग की गई। उनके द्वारा हर बार जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया परंतु उसे अमलीजामा आज तक नही पहनाया जा सका है।
डकार गये लाखों रूपये
जानकारों का मानना है कि प्रकाश व्यवस्था के सुधार हेतु लाखों रूपये का खर्च कागजों पर करने के कारण बजट चूक चुका है, जिससे दोबारा वही काम नहीं कराया जा रहा है। गौरतलब है कि धांधली और भ्रष्टाचार के कारण देश और दुनिया मे नाम कमाने वाले ताप विद्युत केन्द्र के अधिकारी अब छोटे-मोटे कामो मे भी हांथ मारने से बाज नहीं आ रहे हैं। उनकी कार्यप्रक्रिया अब स्थानीय लोगों के सांथ अधिकारियों और कर्मचारियों के जीवन से खिलवाड़ साबित हो रही है।

 

Advertisements
Advertisements

10 thoughts on “अंधेरे मे डूबी प्रकाश नगर की सडकें

  1. I had been advised this blog site by way of my cousin. I’m no more particular whether or not this publish is penned by means of him as nobody else understand such exact about my trouble. You’re superb! Thanks! oratrg.se/map31.php tjock fl?¤skpannkaka ugn

  2. You could definitely see your enthusiasm in the work you write. The world hopes for more passionate writers like you who aren’t afraid to say how they believe. Always follow your heart.

  3. Definitely believe that which you said. Your favorite justification seemed to be on the web the easiest thing to be aware of. I say to you, I certainly get annoyed while people consider worries that they plainly don’t know about. You managed to hit the nail upon the top and defined out the whole thing without having side effect , people can take a signal. Will likely be back to get more. Thanks

  4. Great tremendous things here. I?¦m very glad to look your post. Thanks so much and i’m having a look ahead to touch you. Will you kindly drop me a e-mail?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *